Hindi, asked by nsingh50831, 7 months ago


भगत सिंह के पिता और चाचा किसके सहयोगी थे?​

Answers

Answered by rajenderkumar350746
1

Answer:

भगत सिंह के पिता किसन सिंह और चाचा अजीत सिंह और स्वर्ण सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे।वे ग़दर पार्टी के सदस्य थे।

Answered by shishir303
1

भगत सिंह के पिता और चाचा किसके सहयोगी थे?​

भगत सिंह के पिता और चाचा लाला लाजपत राय के सहयोगी थे।

‘भगत सिंह’ भारत की स्वाधीनता संग्राम के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वह क्रांतिकारी विचारों से ओतप्रोत युवक थे और क्रांति के द्वारा स्वाधीनता पाने के हिमायती थे। भगत सिंह का जन्म पंजाब में हुआ था, बचपन में उनके मन पर जलियांवाला बाग हत्याकांड से गहरा प्रभाव पड़ा था और अंग्रेजों के प्रति उनके मन में आक्रोश की भावना थी।

जब साइमन कमीशन का विरोध देशभर में शुरू हुआ तो लाला लाजपत राय के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया जिस पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई। इस घटना ने भगत सिंह को बहुत आहत किया और उनके मन में अंग्रेजों को सबक सिखाने और उनसे बदला लेने की भावना आई और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अंग्रेज अफसर सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। भगत सिंह ने दिल्ली विधानपरिषद के केंद्रीय हॉल में बम भी फेंका था ताकि अंग्रेज लोग चेत जायें। वो बम फेंककर भी भागे नहीं बल्कि वहीं पर रहे इस प्रकार वो पकड़ लिए गए। उनपर तथा उनके साथियों पर मुकदमा चलाया गया और 23 मार्च 1931 को उन्हें राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। इस प्रकार भारत के स्वाधीनता संग्राम का यह महान युवा स्वतंत्रता सेनानी हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गया।

भगत सिंह का नारा था ‘इंकलाब जिंदाबाद’।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/13721172#

किस क्रांतिवीर ने छद्म नाम,

बलवंत जता कर लेख लिखे ?

“काफी दिन रहे कानपुर में,

पर अंग्रेजों को नहीं दिखे ।"

https://brainly.in/question/32811598

जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया

(A) याद करना चाहिए

(B) भुला देना चाहिए

(C) पकड़ना चाहिए

(D) मन में बैठा लेना चाहिए

Similar questions