Hindi, asked by kuldeepkohli7, 4 months ago

’भगवान
के
डािकए’
किवता
का
उãåय
çP
कीिजए।​

Answers

Answered by nishakankarwal51
1

Explanation:

इस कविता में “दिनकर” जी बताते है की पक्षी और बादल भगवान के डाकिए हैं जो एक विशाल देश का सन्देश लेकर दूसरे विशाल देश को जाते हैं। उनके लाये पत्र हम नहीं समझ पाते मगर पेड़-पौधे, जल और पहाड़ पढ़ लेते हैं। यहाँ कवि ने बादलों को हवा में और पक्षियों को पंखो पर तैरते दिखाया है। वे कहते है की एक देश की सुगन्धित हवा दूसरे देश पक्षियों के पंखों द्वारा पहुँचती है। इसी प्रकार बादलों के द्वारा एक देश का भाप दूसरे देश में वर्षा बनकर गिरता है।

क्या ये काम का हैं क्यों कि आपका प्रसन समझ नही आ रहा आपने क्या लिखा है

Similar questions