भगवाना की माँ जैसी बुढ़िया या गरीब , लाचार और बेबस महिला से आप अपने कल्पना शक्ति के आधार पर वार्तालाप ( बातचीत ) करें और संवाद ( 5-5 संवाद ) का ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करके अपने हिंदी शिक्षक को भेजें
Answers
भगवाना की माँ जैसी बुढ़िया या गरीब , लाचार और बेबस महिला से आप अपने कल्पना शक्ति के आधार पर वार्तालाप पर संवाद :
मित्र 1 : राम तुमने दुःख का अधिकार कहानी पड़ी है ?
मित्र 2 : हाँ , मैं पड़ी है , बहुत दुःख दर्द छुपा है इस कहानी में |
मित्र 1 : सही कह रहे हो , कहानी में भगवाना बुढ़िया या गरीब , लाचार और बेबस महिला हिम्मत रखकर आगे बढ़ती है |
मित्र 2 : देखा जाए तो , ऐसे बहुत सी महिलाएं होती है जो बेबस होती है , फिर भी अपने परिवार का ध्यान रखती है |
मित्र 1 : हाँ , मेरे गाँव में भी एक ऐसे बुज़ुर्ग महिला थी , वह अकेले मिट्टी से बने खिलौने बेचती थी |
मित्र 2 : यह लोग कभी हार नहीं मानते है , वह हिम्मत करके हमेशा आगे बढ़ते , मेहनत करते है |
मित्र 1 : सही कहा , समाज अगर इन लोगों इतना साथ छोड़ दें , फिर भी यह मेहनत करते है , अपने परिवार के बारे में सोचते है |
मित्र 2 : ऐसे लोगों में बहुत शक्ती होती है , यह लोगों की प्रवाह न करते हुए हमेशा आगे बढ़ते है |