Hindi, asked by saifrahman354, 8 months ago

भगवाना की माँ की चारित्रिका विशोषताएँ अपने शब्दों में लिखिए ।




Plz answer from Duk Ka Adikar chapter.

Answers

Answered by medoremon08
2

भगवान आपकी मां बहुत ही मजबूत इरादों और हिम्मत वाली स्त्री है. जब किसी लड़के की अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो सबसे ज्यादा दुख उसकी मां को ही होता है. परंतु भगवाना की मृत्यु के बाद उसने अपने दुख को अपने अंदर ही रखा और अपने परिवार की हालत देखते हुए उसने खरबूजा बेचने का निर्णय लिया.

बाजार में लोगों ने उसे तरह तरह से जलील करने की कोशिश की परंतु उसने किसी पर भी ध्यान नहीं दिया .

भगवाना की मां हिंदू धर्म को मानने वाली थी.पैसे की कमी होने के बावजूद उसने भगवाना का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया.

Similar questions