Hindi, asked by dogra4642, 11 months ago

भगवाना की माँ समाज में व्याप्त अंधविश्वासों का शिकार बनी |क्या इस कथन से सहमत हैं?लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
29

भगवाना की माँ समाज में व्याप्त अंधविश्वासों का शिकार बनी | क्या इस कथन से सहमत हैं?

उत्तर : हाँ , यह सत्य है , भगवाना की माँ समाज में व्याप्त अंधविश्वासों का शिकार बनी , इस कथन से मैं सहमत हूँ | भगवाना के बेटे को सांप ने काट लिया था | सांप से काटने से उसकी मृत्यु हो जाती है | भगवाना के बेटे इलाज के लिए,   साँप का विष उतारने के लिए झाड फेंक करने वाले ओझा को बुलाती है , ओझा ने झाड़-फेंक करवाती है। नागदेवता की पूजा करवाती है , और घर का आटा और अनाज दान-दक्षिणा के रूप में दे देती है | बाद में उसके घर में कुछ भी नहीं रहता | वह अपने के इलाज के लिए उसने सब कीच दान कर दिया था |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4532681

Give a summary of sparsh chapter 2 class 9 ( dukh ka adhikar ).

Similar questions