Social Sciences, asked by ramansharmag329, 9 months ago

भगवान महावीर ने कितने वर्षों तक गृहसथ
जीवन व्यतीत किया था?​

Answers

Answered by Shahistanisha
1

Answer:

भगवान महावीर स्वामी ने लौकांतिक देवो के अनुरोध पर तीर्थ प्रवर्तन हेतु अपने ग्रस्त जीवन के 29 वें वर्ष में वर्षी दान का प्रारंभ कर प्रतिदिन 1 करोड़ 8 लाख सोना मोहर दान कर अरिहंत के कर्तव्य का निर्वहन किया। उक्त विचार जैन श्वेतांबर समाज के पर्युषण पर्व के छठवें दिन कच्छी भवन में आयोजित धर्म सभा में मुंबई से पधारे आराधक महेश भाई ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने गृहस्थ जीवन के 30 वें वर्ष में दीक्षा ग्रहण की उनका दीक्षा महोत्सव अत्यंत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ जिसमें अनेक राजा-महाराजाओं सहित प्रचंड संख्या में श्रावक श्राविकाये उपस्थित थे ।

Explanation:

pls mark me as brainlist and follow me.

Similar questions