Hindi, asked by ACHAL508, 4 months ago

भगवान ने आपको जितना दिया है उससे खुश रहा करो....,
और अगर कोई कुछ मांगे तो उसे दे दिया करो....
कि भगवान ने आपको जितना दिया है उससे खुश रहा करो....
और कोई आपसे कुछ मांगे तो उसे दे दिया करो....,
शुक्र करो भगवान ने आपको देने वालों ने बनाया है,
मांगने वालों से नहीं|


How's it.......?
written by me.....♡♡♡♡​

Answers

Answered by amber1234
2

Explanation:

ऐसा इसलिए करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अनुच्छेद में शब्द सिमित होते हैं और हमें अनुच्छेद संक्षेप में लिखना होता है।)

बात को बार-बार दोहराने से आप अपने अनुच्छेद को दिए गए सिमित शब्दों में पूरा नहीं कर पाएँगे और अपने सन्देश को लोगों तक नहीं पहुँचा पाएँगे।विषय से संबंधित सूक्ति अथवा कविता की पंक्तियों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे आपका अनुच्छेद बहुत अधिक प्रभावशाली और रोचक लगेगा।

(9) अनुच्छेद के अंत में निष्कर्ष समझ में आ जाना चाहिए यानी विषय समझ में आ जाना चाहिए।

अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ -

(1) अनुच्छेद किसी एक भाव या विचार या तथ्य को एक बार, एक ही स्थान पर व्यक्त करता है। इसमें अन्य विचार नहीं रहते।

(2) अनुच्छेद के वाक्य-समूह में उद्देश्य की एकता रहती है। अप्रासंगिक बातों को हटा दिया जाता है। केवल बहुत अधिक महत्वपूर्ण बातों को ही अनुच्छेद में रखा जाता है।

Answered by rawatchota
0

Answer:

don't understand the question

Similar questions