भगवान और भक्त के बीच होने वाले संवाद को लिखिए जिसमें कोरोनावायरस का कारण एवं समाधान समित हो
Answers
Answered by
5
भक्त: हे भगवान। तुने ये कैसी समस्या उत्पन्न कर दी है।
भगवान: वत्स तुम चिंता मत करो समस्या तो जीवन का आधार है इसके बिना सुख का कोई मोल नहीं है।
भक्त: प्रभु इस महामारी के कारण कितने लोग मर रहे हैं और कितने लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। लोगों का जीवन उजर गया है। अब आप ही कोई उपाय बताएं।
भगवान: इस महामारी से बचने हेतु कयी सावधानियां बरतनी होगी जैसे समय समय पर हाथ धोना चाहिए और सेनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए और बाहर जाते समय मास्क पहनकर ही जाना चाहिए।
भक्त: धन्यवाद प्रभु उपाय बताने के लिए
आपकी जय हो।।
hope this helps you
Similar questions