भगवती चरण वर्मा का प्रथम परिचय गणेश शंकर विद्यार्थी से कब और कैसे हुआ
Answers
‘भगवती चरण वर्मा’ का ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’ से प्रथम परिचय विद्यार्थी के साप्ताहिक पत्र ‘प्रताप’ के कार्यालय में हुआ था।
गणेश शंकर विद्यार्थी एक साप्ताहिक ‘प्रताप’ के संचालक और संपादक थे। यह साप्ताहिक पत्र कानपुर से प्रकाशित होता था। लेखक भगवती चरण वर्मा को अपनी छोटी सी आयु से ही यानि 13-14 साल की आयु से ही कविता लिखने का शौक था। उनका जन्म 1903 में हुआ था और 1917 में वे अपने द्वारा लिखित कविता के प्रकाशन के लिए प्रताप साप्ताहिक पत्र के कार्यालय में गए। कार्यालय में प्रवेश करते ही उन्हें सामने बड़े से हॉल में चार-पाँच लोग काम करते हुए दिखाई दिए और एक व्यक्ति अपने विचारों में खोया हुआ वहां पर टहल रहा था। दुबली पतली काया वाले धोती और कमीज पहने हुए यह इस ऐसी वेशभूषा वाले व्यक्ति गणेश शंकर विद्यार्थी के विद्यार्थी जी ने जब लेखक से पूछा, कि क्या काम है, तो लेखक ने अपनी कविता उनके सामने पेश करते हुए उन्हें अपने साप्ताहिक पत्रकार प्रताप में छापने का आग्रह किया। विद्यार्थी जी ने लेखक को वहीं पर एक दूसरे व्यक्ति को अपनी कविता देने को कहा और फिर वह फिर अपने विचारों में मग्न होकर टहलने लगे। इस तरह लेखक भगवती चरण वर्मा का गणेश शंकर विद्यार्थी से यह प्रथम परिचय था।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼