Hindi, asked by Lakshay4487, 1 year ago

Bhai bahen ke bich varshic parishayo ki tayari se sambhan sanvad

Answers

Answered by nikita12354
0
Hey friend here is your answer:-

भाई- हर्षित
बहन- हिना

हिना - हर्षित क्या तुमने परीक्षा की सारी तैयारी करलि है?

हर्षित- हां दिदी बस अंग्रेजी का थोड़ा सा काम ही रहता है।

हिना- यह अच्छी बात है अच्छी बात है पर तूमहे अंग्रेजी का कार्य भी करना है।

हर्षित- हां दिदी मैं वह कार्य आज करूंगा। पर दिदी क्या आपका सारा काम हो गया?

हिना- हर्षद मेरे से कम हो गया है और मैं अब कल की परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। तुम्हारी परीक्षा कब से शुरू हो रही है?

हर्षित- दीदी मेरी परीक्षा तो फिर से शुरू हो रही है और वैसे आपका पहली परीक्षा कौन सी है?

हिना- मेरी तेरी परीक्षा गणित की है और तुम्हारी?

हर्षित- मेरी पहली परीक्षा विज्ञान है।

हिना- क्या तुम्हारी पूरी तैयारी है विज्ञान की परीक्षा के लिए?

हर्षित- हां दीदी मुझे बहुत अच्छे तरीके से आता है।

हिना- यह तो बहुत अच्छी बात है इसलिए इस बार तुम्हारे विज्ञान में पुरे अंक आने चाहिए।

हर्षित- हां दिदी पका।

हिना- यह हुई न बात।

हर्षित- चलो दिदी अब आप कल की परिक्षा की तैयारी कर लो।

हिना- हां ठिक है अब तुम भी पढ़ लो।

हर्षित- हां ठिक है

Hope it helps you!!

akashbansal00017: hii
nikita12354: hello
akashbansal00017: hw r u??
nikita12354: fine
akashbansal00017: okh....dear
akashbansal00017: wht r u dng..??
nikita12354: why you want to know
akashbansal00017: Aise he
Similar questions