Hindi, asked by ojaswik173, 11 months ago

Bhai behen ka anutha rishta

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Hey mate ur ans is as follows:

भाई बहन का प्रेम संसार के अनोखे प्रेम में से एक है। भाई अगर बड़ा हो और उसकी​ बहन यदि छोटी हो तो वह प्रेम और भी अधिक गहरा होता है।

बड़ा भाई अपनी बहन के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है। वह कभी भी अपने बहन के आंखों में आंसू नहीं आने देता है। वह अपने बहन की हर इच्छाओं को पूरी करता है।

मां-बाप से लड़ कर अपने बहन के साथ खड़ा होता है। बहने भी अपने भैया को बहुत प्यार करती है और उसका साथ देती है।

भले ही भैया बदमाशी करता हो उसे तंग करता हो लेकिन भैया के लिए राखी के दिन उपवास रखना वह कभी नहीं भूल जाती है।

बड़ी बहन को संसार में मां काली दर्जा दिया गया

है ।जो अपने छोटे भाई को बच्चे की तरह संभाल कर रखती है।

Hope so this helps u..

plz mark as BRAINLIST if you like the ans...

Thnx☺️

Similar questions