BHAI - BHAN ME RAKHSABANDHAN KE AWSAR PAR SAMWAD LEKHAN
Answers
Answer:
Komal aap kaha ho please aap mere baat karo na
Answer:
भाई: यह ले,आज रक्षाबंधन पर तेरे लिए bangle set (चूड़ियाँ) लाया हूँ,देख कैसी हैं?
बहन (पैकेट खोलते हुए) अरे, red colour की तो मेरे पास पहले ही थीं,मुझे golden Colour की चाहिए थी।
भाई: अच्छा,ला इधर दे,इतने नखरे हैं तेरे,मैं change करके ला दूँगा।
बहनःरहने दे अच्छा,मैं पुरानी वाली चूड़ियों में mix करके इसका set बना लूँगी।
तीन दशक पूर्व युवा भाई बहन कैसे बात करते थे:
आज राखी पर तेरे लिए ड्रेस लाया हूँ,अब पहन लियो,जैसी भी लगे।बड़ी मेहनत से मार्केट में ढूँढकर लाया हूँ।
बहन उत्सुकता से पैकेट खोलती है,भैया…यह क्या रंग लाए हो?मैंने कभी yellow colour पहना है?
नहीं पहना,तभी तो लाया हूँ।यह तुझ पर बहुत फ़बेगी।अरे,पहन कर तो देख।
मुझे नहीं पसन्द।भाई,तुझे इतनी ही पसन्द है तो होने वाली भाभी के लिए रख देती हूँ,वह पहन लेगी।
अच्छा,अपनी भाभी को तू पुरानी ड्रेस देगी।
अभी आई है नहीं,प्यार अभी से छलका पड़ रहा है उसके लिए।
उसके आने से पहले तुझे तेरा smart सा gift देकर तुझे घर से निकालना है।
क्या मतलब है तेरा,तू क्यों मुझे घर से निकालेगा ?कौनसा gift?
बुद्धू,अपना जीजा दूँगा तुझे gift में,और क्या?
शरमाकर बहन भाई के पीछे उसको मारने दौड़ती थी।भाई आगे आगे तो बहन पीछे पीछे।
भाई चिढ़ाता था,मेरे जीजे के नाम पर मन में लडडू फूट रहे हैं,मगर नकली गुस्सा दिखा रही है।ज्यादा acting hello मत कर।
मम्मी पापा यह नज़ारा देखकर हंसते थे।घर घर की कहानी!