Bhai ke sath ka pad parichay
Answers
पद-परिचय की परिभाषा
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम,विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंधबोधक ,आदि को बताया जाता है|
भाई के साथ" का पद परिचय :- संज्ञा ,जातिवाचक, पुल्लिंग , एकवचन , संबंधकारक (के'विभक्ति से जुडा ) साथ (सहचर वाचक सम्बन्ध बोधक अव्यय )
Read more
https://brainly.in/question/15681477
वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) यह कविता अच्छी है या बुरी; इससे मुझे मतलब नहीं है । (नहीं)
(ख) इसी में से वह विवशता जागी ।(जागी)
(ग) सहसा एक चमत्कार, सूर्य उदित हुआ ।(सूर्य)
(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।(भाई के साथ)
के साथ - संज्ञा ,जातिवाचक, पुल्लिंग , एकवचन , संबंधकारक (के'विभक्ति से जुडा ) साथ (सहचर वाचक सम्बन्ध बोधक अव्यय |
Explanation:
- वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक शब्द को पद कहते हैं।
- पदों का व्याकरण की दृष्टि से पूर्ण परिचय देना ही पद परिचय कहलाता है।
- वाक्य के हर एक पद को पृथक पृथक करके उसका प्रचार और भेदोंपभेद वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ संबंध तथा व्यकरणिक कार्य दर्शाना पद परिचय कहलाता है|
- पद परिचय बताते समय शब्द का वाक्य के साथ संबंध बताना बहुत जरूरी होता है।
और अधिक जानें:
विद्यालय का पद परिचय
brainly.in/question/7908338