bhai ke Vivah ke liye Vidyalaya ke Mukhya Pravesh Pariksha ke u
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
दुन पब्लिक स्कूल
६७८८९९
दिनांक-२७ मई २०१९
विषय-- भाई के विवाह के लिए अवकाश।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि 10 जून 2019 को मेरे बड़े भाई का विवाह नासिक में होने वाला है विवाह के लिए हम पूरे परिवार के सदस्य 8 जून को नासिक जा रहे हैं और इस वजह से मुझे विद्यालय की ओर से 4 दिन का अवकाश चाहिए।
इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मुझे 4 दिन का अवकाश देने की कृपा कीजिए अगर आप मुझे 4 दिन का छुट्टी देंगे तो मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य मोहन
कक्षा आठवीं
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल
०१/०६/२०१९
विषय- अवकाश भाई के विवाह हेतु
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं अपने भाई के विवाह में कटोरी जिला जा रहा हूं जिसके हेतु मुझे अवकाश की आवश्यकता है जोकि मुझे एक सप्ताह के हेतु चाहिए.
इसके बाद मैं अपना वर्ग नियमित रूप से आउँगा|
इसलिए मुझे अवकाश देने की कृपा करे
आपका प्रिय छात्र मोविन
◼⬛Be Brainly⬛◼