Social Sciences, asked by Kanandpatel5939, 1 year ago

भक्ति आंदोलन का "आदि पुरुष" किसे कहा जाता है?
A.रामानन्द को
B.शंकराचार्य को
C.चैतन्यु महाप्रभु को
D.रामानुज को

Answers

Answered by priti481
0
शंकराचार्य को आदिपुरूष
Answered by vijayksynergy
0

विकल्प B शंकराचार्य जी को भक्ति आंदोलन का "आदि पुरुष" कहा जाता है।

संत श्री शंकराचार्य जी के बारे में:

  • शंकराचार्य धर्म गुरु पदों में सबसे उच्च पद कहा जाता है।
  • यह परंपरा आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा शुरू की गई थी।
  • उनको जगद्गुरु के नाम से भी जाना जाता है।

भक्ति आंदोलन के बारे में:

  • मध्यकालीन भारत में भक्ति आंदोलन को आरम्भ किया गया था।
  • इसमें धार्मिक एवं सामजिक सुधारको द्वारा भगवान् की शक्ति का प्रचार प्रसारकीया गया था।
  • सिख धर्म की इस आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
Similar questions