Hindi, asked by kajusahu321, 3 months ago

भक्ति काल किसे कहते हैं विस्तार से समझाइए ?​

Answers

Answered by Anonymous
23

भक्ति काल जो है वह 1375 यू से लेकर 17 ईसवी के बीच को के काल को कहते हैं भारत में भक्ति आंदोलन की शुरुआत चाहते भी से 9 वीं सदी के मध्य हुई परंतु की आंदोलन चौधरी शताब्दी में अपनी चरम सीमा पर आ गए थे वहां से आरंभ हुआ साहित्य के महत्वपूर्ण काल भक्तिकाल भक्ति काल के दौरान तमाम पूजा-पाठ क्या नंबरों की पूर्ण रूप से आलोचना की गई है और मुक्ति प्राप्ति के लिए भक्ति मार्ग को चुनने का समर्थन किया गया है

Answered by Anonymous
5

Answer:

हिन्दी साहित्य के इतिहास में भक्ति काल महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आदिकाल के बाद आये इस युग को 'पूर्व मध्यकाल' भी कहा जाता है। यह हिंदी साहित्य का श्रेष्ठ युग है जिसको जॉर्ज ग्रियर्सन ने स्वर्णकाल, श्यामसुन्दर दास ने स्वर्णयुग, आचार्य राम चंद्र शुक्ल ने भक्ति काल एवं हजारी प्रसाद द्विवेदी ने लोक जागरण कहा।

Similar questions