Hindi, asked by adityajain23, 9 months ago


भक्तिकाल को स्वर्ण
युग
क्यों माना जाता है?​

Answers

Answered by hrishud2
1

Answer:

भक्तिकाल ही अपने सामाजिक, नैतिक साहित्यिक मान्यताओं के कारण स्वर्णकाल कहा जा सकता है। आदिकाल आश्रयदाताओं को प्रशस्ति गान है। वीरगाथाकाल निश्चयतः युद्ध के भयानक जाद, तलवारों की झनझनाहट तथा तीरों के सनसनाहट का युग है। इस काल का साहित्य केवल वीर तथा श्रृंगार रस तक सीमित है। इसलिए भक्ति काल को स्वर्ण युग माना जाता है।

Similar questions