Math, asked by rajeshkarkade75, 3 months ago

भक्ति काल का वर्गीकरण समझाइए​

Answers

Answered by mahadevprasad1978
22

मध्यकाल को दो भागों में विभाजित किया गया है- (1) पूर्व मध्यकाल या भक्तिकाल, (2) उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल। शुक्लजी ने संवत् 1375 वि. तक के काल-खंड को हिंदी साहित्य का भक्तिकाल कहा है। ....

Answered by xXMarziyaXx
7

हिंदी साहित्य का भक्ति काल मध्य भाग का प्रारम्भिक भाग है | यह वह काल है जो वैचारिक समृद्धता और कला वैभव के लिये विख्यात रहा है | इस काल मे हिंदी काव्य मे किसी एक दृष्टि से नही अपितु अनेक दृष्टियो से उत्कृष्टता पायी जाती है | इसी कारण विव्दानो ने भक्ति काल को हिंदी साहित्य का स्वर्णयुग कहा है |

हिंदी मे भक्ति साहित्य परम्परा का शुभारम्भ महाराष्ट्र के संत नामदेव की रचनाओ से माना जा सकता है |

भक्ति अन्दोलन के कारण –

विभिन्न विद्वानो ने भक्ति अन्दोलन के कारणो को अपने – अपने तरीके से व्याख्यायित किया है | भक्ति अन्दोलन के उदय के विभिन्न विद्वानो द्वारा भिन्न – भिन्न कारण बताये गये है |

 \\  \\

Similar questions