Hindi, asked by shivamgudadhe88, 4 months ago

भक्ति करने का श्रेष्ठ मार्ग कौन सा है​

Answers

Answered by suryanshshahi1
0

Answer:

Gyan.

Explanation:

क्षेत्रवासियों की आस्था के धाम धोरेट सरकार मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के दूसरे गुरुवार को भक्ति और ज्ञान संवाद मुख्य प्रसंग रहा। कथा सुनाते हुए पंडित अजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान की कृपा पाने के लिए धार्मिक पाखंड, कर्मकांड और बाह्य आडंबरों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। भगवान सिर्फ भाव के भूखे हैं। भगवान को पाने के लिए ज्ञान से बढ़कर भक्ति का मार्ग सरल है। उन्होंने कहा कि भक्ति में अपार शक्ति होती है। भक्त चाहे तो भगवान को वश में कर सकता है।

Answered by anupamasikder12
0

Explanation:

भक्ति करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप पहले अपनी मानसिकता को साफ़ करें और अपने जीवन में हर चीज़ के प्रति एक सकारात्मक रवैया रखें और अपने सभी अद्भुत कृतियों के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करें | ऐसा करने से आपका भी जीवन सुखदाई हो जायेगा एवं आप पर ईश्वर की कृपा सदैव रहेगी।

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा

धन्यवाद, आपको अनंत शुभकामनाएं।

Similar questions