Hindi, asked by armanjotsalh, 8 months ago

भक्त कवि रैदास और उनके स्वामी के बीच एकात्मकता
किस-किस रूप में प्रकट हुई है?

कृपा मुझे जलदी जवाब दिजिए ....​

Answers

Answered by probaudh
19

Answer:

रैदास ने अपने स्वामी को गुसईया, गरीब निवाज़, गरीब निवाज़ लाला प्रभु आदि नामों से पुकारा है। कवि के अंग-अंग मे राम-नाम की सुगंध व्याप्त हो गई है। जैसे चंदन के पानी में रहने से पानी में उसकी सुगंध फैल जाती है, उसी प्रकार राम नाम के लेप की सुगन्धि उसके अंग-अंग में समा गयी है।

Explanation:

like and follow

marks of brainliest

Answered by rukugu99
3

ANSWER : रैदास ने अपने स्वामी को गुसईया, गरीब निवाज़, गरीब निवाज़ लाला प्रभु आदि नामों से पुकारा है। कवि के अंग-अंग मे राम-नाम की सुगंध व्याप्त हो गई है। जैसे चंदन के पानी में रहने से पानी में उसकी सुगंध फैल जाती है, उसी प्रकार राम नाम के लेप की सुगन्धि उसके अंग-अंग में समा गयी है।

Similar questions