Hindi, asked by rs4664793, 9 months ago

भक्तिन के पति की मृत्यु के समय भक्तिन की आयु क्या थी ?


Answers

Answered by Simrankhan0506
4

Bhaktin ke pati ki mrityu ke samay bhaktin ki aayu 29 varsh thi......

Answered by vikasbarman272
1

जब भक्तिन के पति की मृत्यु हुई थी तो उस वक्त भक्तिन की आयु मात्र 29 वर्ष थी l

  • भक्तिन नामक इस कहानी की रचना लेखिका महादेवी वर्मा ने की है l
  • इस कहानी में लेखिका ने अपनी सेविका भक्तिन के अतीत और उसके वर्तमान का रोचक ढंग से वर्णन किया है l
  • भक्तिन एक संघर्षशील, स्वाभिमानी और कर्मठ महिला थी I जिस कारण लेखिका भी उससे बहुत प्रभावित हुआ करती थी I
  • भक्तिन एक छोटे कद की और दुबली पतली महिला थी l वह गले में तुलसी माला पहना करती थी l उसका जन्म एक गांव में हुआ था और बचपन से ही उसका पालन पोषण उसकी सौतेली मां ने किया था l छोटी आयु में ही उसकी शादी करा दी गई l शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हुई I बेटी पैदा होने के कारण उसे समाज से कई प्रकार के ताने सुनने को मिले l जब है मात्र 29 वर्ष की थी तो उसका पति गुजर गया I इस प्रकार भक्तिन का अतीत बहुत दुख भरा था l

For more questions

https://brainly.in/question/46109895

https://brainly.in/question/31081587

#SPJ2

Similar questions