भक्तिन रेखाचित्र लेखिका के किस संकलन में लिया गया है?
Answers
¿ भक्तिन रेखाचित्र लेखिका के किस संकलन से लिखा गया है।
✎... ‘भक्तिन’ रेखाचित्र लेखिका के संकलन ‘स्मृति की रेखाएं’ से लिया गया है।
भक्तिन एक ऐसी स्त्री की कहानी है, जिसने बेहद कम आयु में अपने पति को खो दिया था और जिसने अपने जीवन में घोर संघर्ष किया। भक्तिन लेखिका के घर में सेविका थी, लेकिन लेखिका और
भक्तिन के बीच स्वामी-सेवक का संबंध नही था। लेखिका भक्तिन के साथ बिल्कुल आत्मीयता से पेश आती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लक्ष्मी के भक्तिन बनने की प्रक्रिया क्यों मर्मस्पर्शी है ? अपने शब्दों में उत्तर दीजिए
https://brainly.in/question/43353591
भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?
https://brainly.in/question/21439190
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○