Bhaktin के पति का उसके प्रति क्या व्यवहार था plz answer fast
Answers
¿ भक्तिन के पति का उसके प्रति क्या व्यवहार था ?
✎... भक्तिन के पति का व्यवहार भक्तिन के प्रति अच्छा था। भक्तिन के ससुराल वाले उसके जेठ-जेठानी अजीब दिन के साथ बुरा व्यवहार करते थे। पति ने जब 3 कन्याओं को जन्म दिया तो उसके ससुराल वालों का उसके प्रति व्यवहार और बुरा हो गया खराब हो गया, लेकिन वक्त भक्तिन के पति का व्यवहार वक्त भक्तिन के प्रति सही रहा और इसी कारण व्यक्ति अपने ससुराल वालों से अलग हो गई। अलग होने के बाद उसकी स्थिति थोड़ी सुधरी और उसके घर में समृद्धि भी आ गई। उसके पति ने बड़ी लड़की का विवाह धूमधाम से कर भी दिया था, लेकिन जब भक्तिन 29 वर्ष की थी तो उसका पति बाकी दोनों लड़कियों को भक्ति के सहारे छोड़ कर स्वर्ग सिधार गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?
https://brainly.in/question/21439190
‘भक्तिन वाक्पटुता में बहुत आगे थी ।‘ ‘ भक्तिन’ पाठ के आधार पर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/31081587
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○