Hindi, asked by kamleshmali0, 1 year ago

Bhala hai jo Manas samast pad Banakar samas ka naam​

Answers

Answered by Priatouri
14

भलामानस (कर्मधारय समास )

Explanation:

हिंदी व्याकरण में जब दो शब्द या उससे अधिक शब्द आपस में मिलकर एक नए शब्द का निर्माण करते हैं तो उसे समास कहते हैं।

और जब एक प्रक्रिया के द्वारा एक समस्त पद को अलग-अलग करके लिखा जाता है तो उसे समास विग्रह कहते हैं।

दिया गया शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण है।

कर्मधारय समास में दोनों पदों के बीच विशेषण और विशेष्य अथवा उपमान उपमेय का संबंध होता है।

इस समाज के कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार हैं:

  • परमात्मा - परम है जो आत्मा।
  • पितांबर - पीला है जो अंबर।
  • नीलकमल - नीला है जो कमल।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions