Hindi, asked by pinkikumari37539, 11 months ago

bhalai sabse bada dharm hai essay​

Answers

Answered by priyanshsharma596
0

Answer:

lllllllloooooooooollllllll

Answered by Pɪᴋᴀᴄʜᴜɢɪʀʟ
1

Explanation:

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : विधायक अनिल धतौड़ी ने कहा कि इसान को अपने कर्मो से अपने आप को महान बनाना चाहिए और इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा धर्म इसानियत है तथा हर इसान को मानवता की भलाई के लिए काम करना चाहिए। धतौड़ी श्रीगुरु रविदास सभा द्वारा स्टेशन माजरी में आयोजित संत सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिरोमणी संत गुरु रविदास जी ने भी जात-पात के भेदभाव को खत्म करके समाज को सही दिशा देने का काम किया था। उन्होंने कहा कि मानवजाति को चाहिए कि वह संत गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि संत रविदास बचपन से ही सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में लग गए थे। उन्होंने भ्रूणहत्या पर कड़ा कटाक्ष किया और कहा कि हमारे समाज के लिए बड़ा ही चिंतनीय विषय है कि आज बेटिया कोख में मारी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संत रविदास जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करना चाहिए। उन्होंने सभा द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धिया हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। सभा की ओर से धतौड़ी को स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर नपा प्रधान सुदर्शन कक्कड़, बलदेव राज चावला, सतपाल टिडल, जस्सी, सुखविन्द्र भसीन, रामजस ठाकुर, पार्षद रामसरण, बलविन्द्र भसीन, राजन निम्मा आदि मौजूद रहे।

Similar questions