भमभौर जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इनका सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव पड़े |स्पष्ट करें |
Answers
Answered by
0
उत्तर-
- भारत विश्व के उन कुछ एक देशों में शामिल है , जहाँ विश्व का सर्वाधिक जनजाति जनसंख्या रहती है । यही विश्व का सर्वाधिक प्रकार की जनजाति रहती है । भारत सरकार के अधिसूचना के अनुसार 427 प्रकार की जनजातियाँ यहाँ निवास करती हैं । जनजाति वह मानव समूह है जो प्रतिकूल वातावरण में अधिवासित होते है तथा एकाकी जीवन व्यतीत करते हैं तथा उनका स्वयं विकसित गौरवशाली संस्कृति रहती है ।
- जनजाति समस्या : जैसा कि स्पष्ट है कि जनजातीय समुदाय भारत के पिछड़े मानव समुदाय में से एक है । उनके पिछड़ेपन का अनुमान इस तथ्य से लगाया आता है कि सैन्टलीज जनजाति अभी भी पूर्व पाषाण कालीन जीवन व्यतीत कर रहे हैं । वस्तुतः जनजातीय समुदाय अनेक समस्याओं से ग्रसित है उनकी समस्याओं को निम्नलिखित वर्गों में रखा जा सका है ।
- जनजातीय समस्याओं को निम्नलिखित वर्गों में रखा जा सका है
- ( 1 ) पर्यावरणीय समस्या ,
- ( 2 ) आर्थिक समस्या ,
- ( 3 ) संस्कृतिक समस्या ,
- ( 4 ) जननांकिकी समस्या ,
- 5 ) राजनीतिक समस्या :
Similar questions