बहन की सादी पर दो दिन के अवकाश के लिए प्रधान्याचार्य को आवेदन पत्र
Answers
सेवा में ,
प्रधानाचार्या ,
सेंट मेरी पब्लिक स्कूल ,
गुरुजी कॉलोनी , राँची ।
विषय – बहन की शादी के कारण अवकाश के संबंध में ।
महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा छठी ‘ ए ‘ का छात्र हूँ । मेरी बहन का शुभ विवाह दिनांक 15 मार्च , 20… को होने जा रहा है । इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है ।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे दिनां …….. से दिनांक ……. तक का अवकाश प्रदान किया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
YOGESH
कक्षा – छठी ‘ ए ’
बहन के विवाह हेतु अवकाश पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय
गीत विहार
नई दिल्ली -110055
विषय: बहन के विवाह हेतु अवकाश पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुप्रिया आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ l मेरी बहन का शुभविवाह दिनांक 22.10.2019 को तय हुआ है l विवाह के कार्य में मुझे मेरी माँ का हाथ बटाना पड़ सकता है इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपा मुझे दो दिनों का अवकाश प्रदान करे l आपकी अति कृपा होगीl
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी
शिष्या -सुप्रिया
कक्षा -दसवीं
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246