बहन की शादी हेतु प्रधानाचार्य से अवकाश हेतु संस्कृत मे पत्र लिखो।
plz tell me I will mark you as braniliest
Answers
Answer:
hope it helps you mark me brainiliest
Answer:
मम भ्रातुः विवाहः 05/10/2022 दिनाङ्के अस्ति अतः अहं 05/10/2022 दिनाङ्के विद्यालयम् आगन्तुं असमर्थः भविष्यामि। अत एव विद्यालयं आगंतुम सर्वथा असमर्थ: अस्मि । कृपया एक दिवसानाम् अवकाशं स्वीकृत्य माम् अनुग्रहींतूम अर्हन्ती भवंत: ।
Explanation:
Step : 1 श्रीमन्त: सेवायां सविनयं निवेदनम् इदं यद अहम् अघ अकस्माद् ज्वरपीडितः अस्मि। अत एव विद्यालयम् आगन्तु सर्वथा असमर्थ: अस्थि। कृपया 09-02-2022 दिनांकात् 10-02 2022 दिनांकपर्यन्तं पच्चदिवसानाम् अवकाशं यच्छन्तु इति ।
निवेदन है, कि मुझे कल रात से तेज बुखार है। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं। अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे 28/06/2022 से 30/06/2022 तक का अवकाश देने की कृपा करें।
Step : 2 आदरणीय महोदय, मेरा निवेदन है कि मेरी मौसी की शादी 9 अप्रैल को तय हुई है। मैं इस शादी समारोह में शामिल होना चाहता हूं। इसलिए मैं 8 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2022 तक तीन दिनों के लिए स्कूल नहीं आ पाऊंगा।अपनी बहन की शादी में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी कारण मैं अगले 10 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा / पाऊंगी।
Step : 3 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दिनांक (dd/mm/yyyy) से दिनांक (dd/mm/yyyy) तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी।मैं स्कूल के प्रधानाचार्य को एक पत्र कैसे शुरू कर सकता हूँ? अपना पत्र पते और तारीख से शुरू करें, उसके बाद विषय, अभिवादन और फिर पत्र का मुख्य भाग जिसमें आप अपने पत्र के पीछे का कारण बताते हैं ।
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/14562285?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/8377227?referrer=searchResults
#SPJ3