Hindi, asked by dilip1373, 4 months ago

बहन की शादी में बुलाने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखो​

Answers

Answered by srivastvaanubhav79
9

Answer:

WZ 155 ,

प्रीतम पूरा,

नई दिल्ली,

प्रिय सखी नीलम,

तुम्हे जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बहन कविता का विवाह इसी महीने की 22 तारीख को तय हुआ है। में तुम्हे यही बताने के लिए ये पत्र लिख रही हु। मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह 22 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली के बुराड़ी में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी। हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।

Explanation:

Mark me as Brainlliest

Similar questions