Hindi, asked by TheEpicsilver, 16 days ago

बहन की शादी में जाने हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए

Answers

Answered by prasanshadwivedi321
6

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय / महोदया,

बाल विकास विद्यालय,

सिविल लाइन,

दिल्ली – 110054

दिनांक (dd/mm/yyyy)

विषय – बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा षष्ठी “ब” में पढ़ता / पढ़ती हूँ। मेरा नाम (क ख ग) है। मैं आपको यह सूचित करना चाहता / चाहती हूँ कि मेरी बहन का विवाह दिनांक (dd/mm/yyyy) को संपन्न होने जा रहा है। अपनी बहन की शादी में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी कारण मैं अगले 10 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा / पाऊंगी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दिनांक (dd/mm/yyyy) से दिनांक (dd/mm/yyyy) तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी।

धन्यवाद

आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

नाम – क ख ग

रोल न। – 10

वर्ग – षष्ठी 'ब'

Answered by moidukandoth1
0

Answer:सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय / महोदया,

बाल विकास विद्यालय,

सिविल लाइन,

दिल्ली – 110054

दिनांक (dd/mm/yyyy)

विषय – बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा षष्ठी “ब” में पढ़ता / पढ़ती हूँ। मेरा नाम (क ख ग) है। मैं आपको यह सूचित करना चाहता / चाहती हूँ कि मेरी बहन का विवाह दिनांक (dd/mm/yyyy) को संपन्न होने जा रहा है। अपनी बहन की शादी में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी कारण मैं अगले 10 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा / पाऊंगी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दिनांक (dd/mm/yyyy) से दिनांक (dd/mm/yyyy) तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी।

धन्यवाद

आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

नाम – क ख ग

रोल न। – 10

वर्ग – षष्ठी 'ब'

Explanation:

Similar questions