Hindi, asked by amitadugar4, 6 months ago

बहन की शादी में जाने के लिए चार दिनों की छुट्टी का आवेदन करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए। please answer​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

विषय – बहन के विवाह हेतु 4 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 18-11-20 से 21-11-20 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।

से प्रार्थना है कि आप मुझे 4 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम :- _____

कक्षा- ______

दिनांक : ______

Similar questions