Hindi, asked by deepmalaji2069, 23 hours ago

बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए मित्र को पत्र लिखिए कक्षा सातवीं के लिए​

Answers

Answered by nehaj2612
2

Answer:

232-लाजपत नगर,

अमृतसर।

मई 25, 20...

मेरे प्रिय अमित,

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी 2 जून, 20... को तय हो गई है। बारात जालन्धर से आ रही है। मैंने अपने सभी पुराने मित्रों को आमंत्रित किया है। तुम्हें उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा। मैं

चाहता हूं कि तुम विवाह से कुछ दिन पहले यहां आ जाओ। मुझे यहां कई प्रकार के इंतजाम करने हैं। यह मेरे अकेले के लिए आरान नहीं है। यदि तुम जल्दी आ जाओ तो मेरा बोझ कुछ कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त तुम मेरे सब से विश्वासपात्र मित्र हो।

आशा है कि तुम इस अवसर का पूर्ण रूप से आनन्द उठाओगे। मैं तुम्हारे यहां आने की प्रतीक्षा करूँगा। यदि तुम मुझे अपने आने का समय बता सको तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाऊंगा।

अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।

तुम्हारा विश्वासपात्र,

मनमीत।

Answered by vedanshishukla6
1

Answer :-

_______

_______

नई दिल्ली,

प्रिय सखी _______,

तुम्हे जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बहन _____का विवाह इसी महीने की __ तारीख को तय हुआ है।  में तुम्हे यही बताने के लिए ये पत्र लिख रही हु।  मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह ___________ को नई दिल्ली के बुराड़ी में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी।  हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।

तुम्हारी मित्र

_________

Similar questions