बहन की विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र हिन्दी में लिखना
Answers
Explanation:
232-लाजपत नगर,
अमृतसर।
मई 25, 20...
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी 2 जून, 20... को तय हो गई है। बारात जालन्धर से आ रही है। ...
मैं चाहता हूं कि तुम विवाह से कुछ दिन पहले यहां आ जाओ। ...
आशा है कि तुम इस अवसर का पूर्ण रूप से आनन्द उठाओगे। ...
अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।
मनमीत।
134, यमुना विहार,
थार्ड लेन, राजन स्ट्रीट
नई दिल्ली।
3 जुलाई, 2023
प्रिय मित्र अजय,
मैं आशा करता हूँ कि तुम यहाँ स्वस्थ और प्रसन्न रहकर अच्छे दिन व्यतीत कर रहे होगें। हम सब लोग भी यहाँ अच्छी तरह हैं।
आगे समाचार यह है कि मेरी बड़ी बहन की शादी अंतिम रूप से तय हो चुकी है। 15 जुलाई की तिथि निश्चित हुई है। मैं तुम्हें शादी में सम्मिलित होने का का निमंत्रण भेज रहा हूँ, किन्तु तुम्हें उसका इन्तजार करने की आवश्यकता नहीं। तुम शीघ्रताशीघ्र यहाँ पहुँचने की कोशिश करो। तुम्हारी उपस्थिति और सहयोग मेरे लिए बहुत उपयोगी होंगे।
तुम्हें ज्ञात है कि मैं अपनी बहन का अकेला ही भाई हूँ। शादी के बाद वह मुझसे अलग हो जायेगी। मैं उस विछोह को सहन करने योग्य अपने आपको नहीं पाता हूँ, वह मुझे बहुत स्नेह करती हैं। मैं भी उसके प्रति बहुत स्नेह और आदर की भावना रखता हूँ, अतः तुम्हारी उपस्थिति से मुझे सान्तवना मिलेगी तथा सभी आघातों से मेरी सुरक्षा करेगी। मैं चाहता हूँ कि तुम अपने साथ अपनी छोटी बहन को भी लाओ, यदि उसको भेजने में तुम्हारे माता-पिता को कोई आपत्ति न हो। वह मेरी बहन की एक अंतरंग सहेली का स्थान ले सकती है।
यह निमंत्रण पत्र अपने माता-पिता को भी दिखा देना। आशा है कि तुम शीघ्र ही वांछनीय उत्तर दोंगे।
तुम्हारा मित्र,