Hindi, asked by prnicesingh839598696, 3 months ago

बहर किस भाषा का शब्द है उर्दू हिंदी संस्कृत और फरेंच

Answers

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब होगा,

उर्दू

व्याख्या :

‘बहर’ उर्दू भाषा का शब्द है। बहर शब्द का अर्थ इस प्रकार होगा।

बहर : समुद्र, सागर, महासागर, बड़ा सा जलाशय, वृत्त, उर्दू-फारसी कविताओं का छंद।

उर्दू भाषा भारत और पाकिस्तान में बोले जाने वाली एक प्रमुख भाषा है। इस भाषा की उत्पत्ति भारत में ही हुई थी। तकनीकी आधार पर हिंदी और उर्दू भाषा दोनों समान है, बस दोनों की लिपि अलग है।हिंदी और उर्दू दोनों मिश्रित भाषाओं को हिंदुस्तानी भाषा के नाम से भी जाना जाता है। उर्दू भाषा भारत की शासकीय भाषा में एक भाषा है और यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा है।

Similar questions