Hindi, asked by sumitkumar8855187, 4 months ago

भर्षचार का जड़ क्या है क्या जेपी से आप सहमत है इसे दूर करने के लिए आप क्या सुझाव देंगे​

Answers

Answered by adarshkumar301276
2

Answer:

भर्षचार का जड़ क्या है क्या जेपी से आप सहमत है इसे दूर करने के लिए आप क्या सुझाव देंगे

Attachments:
Answered by sabkabaap254
3

Answer:

उत्तर - वर्तमान में मारा देश आज़ाद है किन्तु इस गणतंत्र देश में जनता कराह रही है । हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है । सरकारी दफ्तरों , बैंकों आदि में रिश्वत के बिना जनता का काम नहीं होता । इस भ्रष्टाचार की जड़ चुनावों में होने वाला भारी खर्च है । 

                         चुनावों में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं । यह सारा पैसा काले धन के रूप में आता है जिसका कोई हिसाब - किताब नहीं होता । हम भी जयप्रकाश जी के इस विचार से सहमत है । सरकार की गलत नीतियाँ भी भ्रष्टाचार बढ़ाने में योगदान देती है । देश में व्याप्त अष्टाचार की जड़ तभी दूर हो सकती है जब पूरी जनशक्ति देशहित तया जनकल्याण के लिए अपनी सेवा पूरी आस्था के साथ दे । यदि देश के कर्मचारी , मेता , पदाधिकारी आदि समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करें तभी देश में फैले हुए भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है ।

Similar questions