भरसटाचार मिटाओ नया भारत बनाओ निबंध जिससे सीख मिले
Answers
भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ
भ्रष्टाचार एक जहर है जो देश, संप्रदाय, और समाज के गलत लोगों के दिमाग में फैला होता है। इसमें केवल छोटी सी इच्छा और अनुचित लाभ के लिये सामान्य जन के संसाधनों की बरबादी की जाती है। इसका संबंध किसी के द्वारा अपनी ताकत और पद का गैरजरुरी और गलत इस्तेमाल करना है, फिर चाहे वो सरकारी या गैर-सरकारी संस्था हो। इसका प्रभाव व्यक्ति के विकास के साथ ही राष्ट्र पर भी पड़ रहा है और यही समाज और समुदायों के बीच असमानता का बड़ा कारण है। साथ ही ये राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से राष्ट्र के प्रगति और विकास में बाधा भी है।
*************************************************************************************
भ्रष्टाचार एक ऐसी समस्या है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हर क्षेत्र में घोटाला हो रहा है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या व्यापार का हर क्षेत्र में कोई न कोई भ्रष्ट निकल ही जाता जाता है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कुछ लोगों की लालसा , इच्छा कभी भी समाप्त नहीं होती है। यह इच्छा पहले तो चोरी और बाद में एक भ्रष्ट रूप लेती है।
आज भी कोई सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त नहीं कर पा रही इसका एक कारण यह है कि भ्रष्टाचार की जड़ कहां है यह ही कोई नहीं जान पाया है आजतक।
हम सबको सड़क पर उतरकर भ्रष्टाचार का खात्मा करना होगा। विरोध करके रोकना होगा।
*******************************************************************************************
HOPE THIS HELPS YOU