Political Science, asked by nupurpandit916, 5 hours ago

Bharat - amerika matbhed ke 5 muddon par prakash daliye and.

Answers

Answered by manojchauhanma2
2

Answer:

भारत और अमेरिका ने नागरिक परमाणु सहयोग के बारे में अंतिम समझौता (123 समझौता) करने की दिशा में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना ली है फिर भी कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं, जिन्हें दूर करने के लिए दोनों देश वार्ता जारी रखेंगे।

अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री निकोलस बर्न्स से तीन दिन की वार्ता के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि हमने मतभेद पहले की तुलना में काफी कम करने में सफलता हासिल की है तथा आशा है कि 123 समझौता शीघ्र हो सकेगा। हालाँकि ऐसा कब होगा यह निश्चित रूप से कहना अभी संभव नहीं है।

मेनन ने इस बात का भी खुलासा नही किया कि किन मुद्दों पर सहमति हासिल कर ली गई है तथा असहमति के कौन से बिन्दु कायम हैं।

Explanation:

please Mark brainlist answer

Similar questions