Hindi, asked by shyamkumarsingh457, 1 month ago

bharat_ amrika ke 5 Pramukh muddo par prakas likhiye​

Answers

Answered by prakashakash802
2

Answer:

जब 1984 से 1989 के बीच, राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, तब दोनों देशों ने रक्षा तकनीक में सहयोग के संबंध विकसित करने की कोशिश की थी. आज अमेरिका और भारत के बीच सामरिक मसलों पर काफ़ी समान विचार देखने को मिल रहे हैं. ... और इसी संधि की बुनियाद पर आगे चलकर भारत को अमेरिका से हथियार ख़रीदने में आसानी हुई.

Explanation:

फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रक्षा खरीद पर सहमति बनी है। हालिया समझौते के अनुसार, भारत अमेरिका से 24 एम. ... इसके साथ ही इस समझौते के तहत अमेरिका से उन्नत रक्षा प्रणाली, हथियार युक्त एवं गैर हथियार वाले ड्रोन विमानों का आयात किया जाएगा।

21 वीं शताब्दी में, भारत अमेरिकी भूराजनीति और वैश्विक रणनीतियों के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच बढ़ते संबंधों को "21 वीं शताब्दी की एक परिभाषित साझेदारी" के रूप में देखा जा सकता है। यह साझेदारी अमेरिका में बढ़ती भारत की सॉफ्ट पॉवर के रूप में और भी मजबूत हो गई है।

दोनों देशों ने जनरल सिक्युरिटी ऑफ मिलिट्री इनफॉर्मेशन एग्रीमेंट (जीएसओएमआईए) पर 2002 में दस्तखत किए थे. रक्षा समझौता और प्रौद्योगिकी साझा करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत अमेरिका ने 2016 में भारत को 'प्रमुख रक्षा सहयोगी' का दर्जा दिया था.

हाल के वर्षों में भारत अमेरिका संबंध प्रगाढ़ हुए हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक समन्वय बढ़ा है, अमेरिका द्वारा भारत में हथियारों की बिक्री बढ़ी है, उच्च स्तरीय यात्राएं बढ़ी हैं, मंत्रिस्तरीय और आधिकारिक स्तर पर कई मंचों पर बातचीत और नियमित सैन्य अभ्यास भी शामिल हैं.

वर्ष 2010 में, राष्ट्रपति ओबाम ने घोषणा की थी कि भारत-अमेरिकी संबंध "21वीं शताब्दी की उल्लेखनीय भागीदारियों में से एक" होंगे।

Answered by vandanasingh08252
0

Answer:

first answer is brainlist

Similar questions