Bharat k janwaro ko bachane k liye bahut saare upaaye kiyeja rahe hai. newspaper., patrika aur internet k dwara Sarkar ki taraf se shuru ki gayi nayi nitiyon ka pata karke likhe?
Answers
Explanation:
उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए और गोवंश संरक्षण की दिशा में बड़े बदलाव के लिए योगी सरकार ने एक विस्तृत प्लान तैयार किया है.
इसके अनुसार प्रदेश के गांव-गांव में गौशाला खोलने की तैयारी है. प्रदेश के तमाम गांव के प्रधानों से इसके लिए जरूरी जमीन ढूंढ़ने को भी कहा गया है.
सरकार ने प्रदेश में गौवंश का सरंक्षण करने के लिए 25 जिलों में प्रोजैक्ट शुरू किया है. इसके तहत करीब 75 हजार से 1 लाख तक गौवंश का संरक्षण किया जाएगा.
सरकार की योजना है कि हर पंचायत में एक गौशाला खोली जाए. इसके लिए स्थानीय स्तर पर कमेटियों को गठित कर उन्हें ही गायों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.
गाय को घर में बांधेंगे तो हमें और भी लाभ मिलेंगे. गाय माता दूध दे या न दे, पर गोबर और गौ-मूत्र तो देती है. हर चीज को हम सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं. सीएम ने कहा कि सरकारी भूमि से सभी तरह के कब्जे हटाए जा रहे हैं. गौचर भूमि को संवर्धित और संरक्षित करेंगे.