History, asked by gautamraj15, 1 year ago

Bharat ka rail ki mukh samaysa​

Answers

Answered by BrainlyHeroSumit
6

1. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ.

2. विश्व की पहली रेलगाड़ी 1825 ई. में लि‍वरपुल से मैनचेस्टर (इंग्लैंड) के बीच चली थी.

3. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में मार्च महीने में की गई थी.

4. भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.

5. भारत में तीन प्रकार की रेल लाइनें हैं. ये लाइनें बड़ी लाइन, मीटर गेट और नैरो गेज हैं.

6. भारत में रेलवे को 16 मंडलों में बांटा गया है.

7. भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी 1853 में मुंबई से थाणे के बीच चली थी.

8. भारत में करीब 1.6 मि‍लियन कर्मचारी रेलवे के पास हैं. दुनिया में कर्मचारियों के संख्या के हिसाब से भारतीय रेलवे का स्थान 9वां है.

9. 1986 में भारतीय रेल ने पहली कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन की प्रक्रिया नई दिल्ली से शुरू की.

10. Venkatanarasimharajuvaripeta नाम का यह रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है.

11. भारत में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या 7,500 के आस-पास है.

Answered by Mahi2866
0

crowd

Explanation:

it is crowded very much and it's create always a problem for passengers.

Similar questions