Bharat ke kis sainvedhanik rajya ko janat ka darvaja kha jata hai
Answers
Answered by
0
Uttar pradesh is known as janata ka darwaza
Answered by
0
Answer:
भारत के अजमेर राज्य को जन्नत का दरवाजा कहा जाता है । यह भारत के राजस्थान के केंद्र में स्थित है।
अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक दरवाजा ऐसा भी है जिसमें से होकर गुजरने से जन्नत नसीब होती है। यह दरवाजा साल में केवल चार बार ही खोला जाता है। इस दरवाजे से गुजरने के लिए अकीदतमंद घंटों तक लाईन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
ख्वाजा साहब के खिदमततगार खादिम कुतुबुद्दीन सखी बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज इबादत के लिए इसी रास्ते को काम में लेते थे। ख्वाजा साहब को अल्लाह ने यह कहा कि जो लोग मक्का मदीना की जियारत नहीं कर पाते, वह यदि इस दरवाजे से गुजर जाते है तो उनकी सभी दुआएं और मन्नतें कुबूल होती है।
Similar questions