Hindi, asked by ayush1018, 1 year ago

'bharat ke pradhan mantri' topic per niband hindi me 200 sabd

Answers

Answered by priyaupadhyay
1

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है उनका का जन्म 17 सितंबर 1950 वडनगर गुजरात मे हुआ था। नरेंद्र मोदी एक भारतीय राजनीतिज्ञ है और वर्तमान मे भारत के 15 वे प्रधानमंत्री है| भारत के राष्ट्रपति ने 26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई थी| नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता भी है और भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले वह गुजरात के 2001 से 2014 तक मुख्यमंत्री थे और वाराणसी मे संसद के सदस्य भी थे| नरेंद्र मोदी दामोदरदास का जन्म एक गुजराती परिवार मे हुआ था और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी उनके पिता दामोदरदास मूलचन्द मोदी चाये बेचने का काम करते थे और बचपन की उम्र से ही नरेंद मोदी अपने पिता के साथ काम करते थे और बाद मे उन्होंने अपना एक स्टाल ख़रीद लिया था| नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है| नरेंद्र मोदी के माता और पिता ने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी की एक दिन उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा| नरेंद्र मोदी छोटी सी ही उम्र मे ही, वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे और थोड़े ही समय बाद वह अपने भाई के साथ अपनी टी स्टाल मै काम करने लगे| आठ वर्ष की उम्र मे ही नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ज्वाइन कर लिया था । मोदी ने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 1967 मे वडनगर मे पूरी की| HOPE IT HELPS....❤


ayush1018: thank u
Answered by Akku0409
1
HEYA FRIEND HERE IS YOUR ANSWER:-
निबंध नरेंद्र मोदी पर-

नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है| नरेंद्र मोदी के माता और पिता ने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी की एक दिन उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा| नरेंद्र मोदी छोटी सी ही उम्र मे ही, वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे और थोड़े ही समय बाद वह अपने भाई के साथ अपनी टी स्टाल मै काम करने लगे| आठ वर्ष की उम्र मे ही नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ज्वाइन कर लिया था । मोदी ने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 1967 मे वडनगर मे पूरी की|

वर्ष 1973 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक के रुप में अपना कैरियर शुरु करने वाले मोदी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर वर्ष 1987 में भारतीय जनता पार्टी BJP में जगह बना ली थी| इसके बाद मोदी ने पार्टी में अनेक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाते हुए निरंतर अपना कद बढ़ाया| इसी का परिणाम है कि मोदी वर्ष 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद मई 2000 तक इस पद पर बने रहे| नरेंद्र मोदी के राजनीतिक कैरियर में वर्ष 2002 बहुत महत्वपूर्ण था इस वर्ष गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़के उठे हुए थे जिनमें 2000 से अधिक लोग मारे गए और कई हजार व्यक्ति घायल हुए थे| इन दंगों ने मोदी की छवि को दागदार बना दिया था|

hope it helps u and plz mark as brainiest
Attachments:
Similar questions