Hindi, asked by gsreenivasulu2589, 6 days ago

Bharat ke surakcha pr aapne vichar likhe

Answers

Answered by s9b1544pintu6307
0

Answer:

हम सभी जानते है की हमारा देश हिंदुस्तान पूरे विश्व में अपनी अलग रीती रिवाज़ तथा संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। भारत में प्राचीन काल से ही यह परंपरा रही है की यहाँ महिलाओं को समाज में विशिष्ट आदर एवं सम्मान दिया जाता है। भारत वह देश है जहाँ महिलाओं की सुरक्षा और इज्ज़त का खास ख्याल रखा जाता है। भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। अगर हम इक्कीसवीं सदी की बात करे तो महिलाएं हर कार्यक्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला काम कर रही है चाहे वो राजनीति, बैंक, विद्यालय, खेल, पुलिस, रक्षा क्षेत्र, खुद का कारोबार हो या आसमान में उड़ने की अभिलाषा हो।

हमें अपना सैन्य बल बढाना चाहिए । हालांकि भारत एक विकासशील देश है और हमारे साधन सीमित हैं, लेकिन देश की सुरक्षा से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता । अत: हमें अपने सीमित साधनों को चाहे विकास-कार्यो से हटाकर सेना पर व्यय करना पड़े, तो भी इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती ।

Explanation:

Similar questions