Bharat ki beti 2to3 lines in hindi
Answers
Answer:
सौभाग्य इस धरा की
तू हिमाचल सी अडिग तो
तू शक्ति इस बसुन्धरा की
मेरी कलम योग्य नहीं जो
तेरी गाथा लिख पाये
अनेकों अनेक अद्वितीय कृति
को कौन भला पिरो पाये
धन धन हुए राजस्व कौशल
धन हुई ये भारत भूमि
अनंंत दुआएं तुझको सुषमा
दें जो सवा करोड़ की सलामी
तेरी स्मृति से हम जी लेंगे
पर एक वायदा कर लेना
तेरी हमें जरुरत प्रिय
खुदा से मिन्नत कर
पुनर्जन्म में इसी धरा को चुन लेना।।
Hope the answer helps you mate :)
Answer:
हो.. सदके में जावां मेरी दिल जानिया में शीश झुकावां मेरी दिल जानियां तेरे नाम जो कर जावां कम वो तू सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की बेटी है सारे जहां पे भारी मेरे भारत की बेटी दिल जान है शान हमारी मेरे भारत की बेटी जीती रही जीतती रहो जो तेरे नैनों से टपके हर आंसू है अपना जो तेरे होठों पे ठहरे वो गीत अब अपना जो सीना तान के तू चल दे
Explanation:
hope it will help