History, asked by ranaaakarti8, 9 months ago

Bharat ki viseshtaye Kavi ke mukh se

Answers

Answered by Shinchanboy03
1

Answer:

भूषण (१६१३-१७०५) रीतिकाल के तीन प्रमुख कवियों में से एक हैं, अन्य दो कवि हैं बिहारी तथा केशव। रीति काल में जब सब कवि शृंगार रस में रचना कर रहे थे, वीर रस में प्रमुखता से रचना कर भूषण ने अपने को सबसे अलग साबित किया। 'भूषण' की उपाधि उन्हें चित्रकूट के राजा रूद्रसाह के पुत्र हृदयराम ने प्रदान की थी। ये मोरंग, कुमायूँ, श्रीनगर, जयपुर, जोधपुर, रीवाँ, शिवाजी और छत्रसाल आदि के आश्रय में रहे, परन्तु इनके पसंदीदा नरेश शिवाजी और बुंदेला थे। कवि भूषण का परिवार आज कानपुर नगर के सजेती क़स्बा में रहता है कवि भूषण तिवारी खानदान के थे जिनके वंशज शिवमोहन तिवारी आज सजेती क़स्बा में रहते में रहते है

Similar questions