Hindi, asked by yash66karpe, 1 year ago

bharat ki visheshta batane wale samvad

Answers

Answered by rounak1099
4

Bharat is the republic country

Answered by Priatouri
14

भारत की विशेषता बताते हुए संवाद

Explanation:

राम: श्याम क्या तुमने अपना पहचान पत्र बनवा रखा है?  

श्याम: हाँ मैंने बनवाया हुआ है लेकिन तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो।

राम: क्योंकि हमारे क्षेत्र के चुनाव बहुत नजदीक आ रहे हैं ना।

श्याम: अच्छा हाँ। भुला में चुनाव के बारे में कैसे भूल सकता हूं यही तो एक भारत को एक लोकतांत्रिक राज्य बनाने की पहली प्रक्रिया है।

राम: हाँ एकदम सही बोला तुमने। हमारे देश के राजनीतिज्ञों ने संविधान में हमें कई सारे अधिकार दिए हैं जिनमें से यह एक है।

श्याम: भारत का संविधान जिसके द्वारा लोगों को एक अच्छा जीवन और अधिकार मिले हैं ही तो भारत की विशेषता है।

राम: बिल्कुल भाई भारत में सभी धर्म के लोगों को अपना धर्म मानने की आजादी है।  

श्याम: हाँ तभी तो भारत धर्मनिरपेक्ष देश है।

राम: बिल्कुल सही कहा तुमने।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions