Hindi, asked by saikrishna482, 1 year ago

Bharat ko Hara Bhara Banane vah polythene hatane main chhatron ki Bhumika per Ek Patra

Answers

Answered by jadeesh592
0

Answer:

  • hhbJjxjztygzgfghansbbbzgsbzvbzbzbzhhznnznbNNnzbzbzhzhhxhzhzhyhzbbbzbsgsvvzgdjzhvbzbz

Explanation:

sbbzjjdbxhxshhxvzsbjxnbzbvzbx

Answered by bhatiamona
1

भारत को हरा-भरा बनाने और पॉलिथीन के उपयोग पर रोक के लिये पत्र

साथियों

आज हमारा पर्यावरण कितना प्रदूषित हो गया है, हम लोग हरियाली निरंतर नष्ट करते जा रहे हैं। जंगल पर जंगल काटे जा रहे हैं और चारों तरफ कंक्रीट का साम्राज्य फैल गया है। प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग कर रहे हैं। पॉलिथीन की थैलियां धड़ल्ले से उपयोग में ला रहे हैं। ये पॉलिथीन की थैलियां नालियों को ब्लॉक कर देती हैं, जिससे पानी जाम हो जाता है और गंदगी बढ़ती है, बीमारियां पनपती हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सचेत हों। प्लास्टिक के उपयोग पर लगाम लगाएं, पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग बिल्कुल ही बंद कर दें।

हम अपने पर्यावरण को बचाएंगे तभी हमारा अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा, हमारा भारत हरा-भरा और सुंदर बनेगा। नहीं तो एक दिन ऐसा होगा कि प्रकृति अपना कहर बरपाएगी और हम प्रकृति के कोप का सामना नहीं कर पाएंगे। इसलिए हम लोग यह संकल्प लेते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। हरियाली को बढ़ाएं। प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों पर नियंत्रण लगाएं। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। पॉलीथिन थैलियों का उपयोग करना बिल्कुल ही बंद कर दें और उसकी जगह जूट व कागज से बनी थैलियों का उपयोग करें।

इस बात का संकल्प लेकर हम अपने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर सकते हैं। यही हमारे हित में रहेगा।

आपका एक साथी|

Similar questions