Hindi, asked by gadhaveshubhamm8513, 1 year ago

"Bharat ko kaisa neta chahiye"par anuched

Answers

Answered by Geekydude121
29
भारत को एक पढा-लिखा बुद्धिमान नेता चाहिए।

ऐसा नेता जो मानव होकर दूसरे मानव को समझे।

वोट मांगने वाली ही राजनीति न हो बल्कि कर्म करने की नीति भी हो।

सभी की पीढ़ा को अपनी पीढ़ा समझने वाला हो।
Answered by bhatiamona
42

भारत को कैसा नेता चाहिए पर अनुछेद|  

भारत को ईमानदार नेता की जरूरत है। हमारे नेता में देशभक्ति की भावना निहित होनी चाहिए। देश के लिए हमें ऐसा नेता चाहिए जो धर्म, प्रांत, जाति या भाषा के आधार पर राजनीति ना  करे। उसके लिए हर व्यक्ति समान हो और जनता के प्रति जवाबदेने वाला हो। वह नेता ना हो बल्कि जनता का प्रतिनिधि बने| नेता होने के नाते शिक्षा के अवसर, स्वास्थ्य सेवाएं और जीवन की जरूरी चीजें का ध्यान रखे| हमारा नेता में  बिल्कुल भ्रष्टाचारी नहीं होना चाहिए बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कदम उठाने वाला होना चाहिए।

हमारा नेता सकारात्मक और नई  सोच रखने वाला होना चाहिए। हमारे नेता को देश की वर्तमान सांस्क्रतिक,राजनीतिक तथा भौगोलिक स्थिति की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। हमारा नेता अपने वादों को पूरा करने वाला हाना चाहिए|

Similar questions