Hindi, asked by aditya595616, 10 months ago

Bharat ko swachh aur Swasth banane ke liye nimnalikhit Vakya bataiye ine Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
16

भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की किंतु स्वच्छ भारत का सपना किसी एक व्यक्ति के कार्यों द्वारा संपन्न नहीं हो सकता यह स्वप्न पूरे भारत के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है जो निम्न कार्यों के द्वारा इसे पूरा करने में अपना योगदान दे सकता है। निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत देखा जा सकता है :-

(1) प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घर के अलावा घर के चारों ओर होने वाले प्रदूषण एवं प्रदूषण के लिए उत्तरदायी पदार्थों को फैलने से रोकने का प्रयास करें।

(2) अपने घर दफ्तर या अन्य कार्यालय स्थलों के आसपास एक कूड़ेदान की सुविधा करने का प्रयास करें।

(3) स्वच्छता को बनाए रखने में परिवहन का बहुत बड़ा योगदान होता है और सड़कें परिवहन को प्रदर्शित करती हैं अतःसड़क खराब होने पर संबंधित स्थल के नगर निगम में शिकायत कर सड़क व्यवस्था को सुधारा जाए।

(4) आसपास रहने वाले लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत हों।

(5) बच्चों में स्वच्छता के प्रति सजगता को बढ़ावा दें ताकि वे भी भविष्य में स्वच्छ भारत को बनाए रखने में अपना योगदान दे सकें।

I hope it will be helpful for you ✌️✌️

Mark it as brainliest and...

✌️______Fóllòw ______✌️

Similar questions