Hindi, asked by dikshita8417, 2 months ago

Bharat Mata per nibandh lekhan​

Answers

Answered by ananya4513
4

Answer:

भारत को मातृदेवी के रूप में चित्रित करके उसे भारतमाता या 'भारतम्बा' कहा जाता है।

भारतमाता को प्राय: केसरिया या नारंगी रंग की साड़ी पहने, हाथ में भगवा ध्वज लिये हुए चित्रित किया जाता है और उनकी सवारी शेर है।

काशी का भारतमाता मन्दिर

भारत में भारतमाता के बहुत से मन्दिर हैं।

काशी का भारतमाता मन्दिर अत्यन्त प्रसिद्ध है जिसका उद्घाटन सन् 1936 में स्वयं महात्मा गांधी ने किया था।

'भारत माता की जय'

पिछले कुछ वक्त से 'भारत माता की जय' को लेकर काफी विवाद हुआ, कुछ लोगों ने इस पर भगवाकरण का आरोप लगाया तो कुछ लोगों ने इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में जरा भी देर नहीं की लेकिन अगर इतिहास पर गौर फरमाएंगे तो सच्चाई इससे बहुत अलग है। 'भारत माता की जय' भारतीय स्वाधीनता संग्राम के समय सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला नारा था।

Similar questions